Saturday, April 28, 2018

एक देश बड़ा कब होता है


एक देश बड़ा कब होता है?

नब्बे के दशक की शुरुआत में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन ने साहित्यकारों से नवसाक्षरों के लिए सामग्री तैयार करने को कहा था। यह वह दौर था जब मध्य भारत में फिरकापरस्ती बढ़ रही थी और अयोध्या का मंदिर-मस्जिद विवाद तूल पकड़ रहा था। उन दिनों लाल्टू ने ‘देश बड़ा कब होता है’ शीर्षक लंबी कविता लिखी थी। यह कविता पहले बच्चों के लिए ‘चकमक’ पत्रिका में प्रकाशित हुई (जनवरी 1996) और फिर इस शीर्षक से नवसाक्षरों के लिए उनका छोटा संग्रह निकला (भारत ज्ञान विज्ञान समिति, देश बड़ा कब होता है, मार्च 1996, पुनर्मुद्रण 2007)।

(Pages 16 & 17 of Chakmak, January, 1996.
Copyrighted by the publishers.)
(Cover page of Chakmak, January, 1996.
Copyrighted by the publishers.)
इसमें सामान्य सी बातें कही गई हैं कि किसी देश का बड़ा होना वहाँ के लोगों के सुखी जीवन-स्तर से तय होता है, न कि उसके आकार या जाति-धर्म की अस्मिता से। शुभदीप और मैंने जब यह कविता पढ़ी, तो हमें यह एहसास हुआ कि यह बातें आज भी उतनी ही उपयुक्त हैं जितनी तब थीं। और अगर विश्व-इतिहास को गौर से देखा जाए, तो हम अपने आप को बार-बार इन्हीं प्रश्नों के सामने खड़ा पाएंगे जो यह कविता उठाती है। इतिहास गवाह है कि किस तरह जाति या धर्म की लड़ाई में मौत हमेशा इंसानियत की ही होती है। बच्चों, औरतों या समाज के पिछड़े वर्गों की उन्नति के बिना किसी देश के लिए बड़ा होना संभव नहीं। इस भावना से प्रेरित होकर, मूल कविता में से कुछ पंक्तियां लेकर, यह गीत तैयार हुआ है। कविता से गीत में परिणत करने के लिए हमने ऐसी पंक्तियाँ चुनी जो इस गीत को देश या समय के बंधनो से मुक्त कर दे। फिर छंद के मेल के लिए भी कुछ पंक्तियाँ बदली गयीं। लाल्टू ने इसमें दो पैराग्राफ और जोड़े। बदलने के बाद नए बोल कुछ इस तरह हैं।


आओ, सोचें मिलकर सब
इक देश बड़ा कब होता है?
क्या होता उसमें अलग,
इक देश बड़ा जब होता है?(2)

एक जाति या धर्म से
नहीं हुआ कोई देश बड़ा।
जमीं बड़ी, आसमां बड़ा,
या धन से भी न होता देश बड़ा।

जब जब जाति या धर्म के नाम
लोगों ने लिए हथियार,
देश तो टुकड़े टुकड़े हुए
ये देखा हजारों बार।

जहाँ भूख से बच्चे मरते हों,
लाशें सड़कों पर सड़ती हों,
वह देश कभी क्या होता बड़ा
जहाँ औरत जलकर मरती हो?

आओ, सोचें मिलकर सब
इक देश बड़ा कब होता है?
क्या होता उसमें अलग,
इक देश बड़ा जब होता है?

देश तो तब होता बड़ा
बच्चा बच्चा हँसता हो खड़ा,
साफ पीने का पानी हो,
पढ़ने को भली कहानी हो।

सब को मिले एक सी तालीम,
सब अच्छे कपड़े पहने हों।
बिना किसी डर के हम सब
जो मन में हो वो कहते हों।

देश तो तब होता बड़ा
हर कोई फूल सा खिलता हो,
बहार हो या बारिश हो
हर रंग का सपना दिखता हो।(2)

इस देश में बड़ा जो कुछ है
उसे बचाए रखना है।
साझी विरासत, साझा इतिहास
हमें संजोए रखना है।

आओ, सोचें मिलकर सब
इक देश बड़ा कब होता है?
क्या होता उसमें अलग,
इक देश बड़ा जब होता है? 


(Camera testing. All rights reserved.)
इस गीत के सफर में हमें कुछ नए साथी मिले। लाल्टू ने गुरशरणजीत से हमारा परिचय करवाया और अभिषेक भी हमारे साथ जुड़ा। सोमा और वह दोनों अपना साप्ताहिक काम निबटा कर हर शनिवार और रविवार को हमारे घर पर आते और गाने की प्रैक्टिस करते। गाने का ढाँचा बनने के बाद शुभदीप ने बच्चों को शामिल किया। उनके वोकलाइज़ेशन से गाने को एक नया आयाम मिला। उनके धैर्य और निष्ठा की जितनी सरहाना की जाए, कम है। खेलकूद, दोस्त, टीवी जैसे सारे प्रलोभन छोड़ कर घंटों प्रैक्टिस करते। रिकॉर्डिंग भी उन्होंने बहुत खूब की। विडिओ रिकॉर्डिंग के दिन अरुंधति ने भी खूब सहयोग किया।


(Serious singers. All rights reserved.)
इस गीत का वीडियो बनाने के लिए उपयुक्त चित्र खोजने में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। कापीराइट-फ्री ऐतिहासिक आर्काइव का सागर जैसा विशाल भंडार मिला। चित्रों के माध्यम से भाव प्रकाश करने का अपना ही मजा है। इस विडिओ से मैंने इस गीत के सार को एक सम्पूर्णता देने की कोशिश की। हमने अपने एहसासों, दुखों, आशाओं और भावनाओं को संगीत और छवि के माध्यम से इस गीत में उड़ेल दिया है।


(The team. All rights reserved.)

उम्मीद है कि आप सबको गीत पसंद आएगा।

-कविता


[Laltu blogs @ http://laltu.blogspot.com/

Credits:
-------------------------------------------------------------------------
Music Composition & Arrangement: Subhadip Mitra
संगीत संरचना एवं व्यवस्था: शुभदीप मित्र

Lyrics: Laltu
बोल: लाल्टू

Video Concept & Direction: Kavita Mitra
छवि संकल्पना एवं परिचालना: कविता मित्र

Lead Vocals: Abhishek Sarkar, Gursharanjit Singh, Soma Chakrabarty
मुख्य स्वर: अभिषेक सरकार, गुरशरणजीत सिंह, सोमा चक्रबर्ती

Vocal Harmony: Niharika Chakrabarty, Rhythm Kaur, Srishti Mitra
हार्मनी: निहारिका चक्रबर्ती, रिदम कौर, सृष्टि मित्र

Vocal Improvisation: Gursharanjit Singh
इम्प्रोवाइज़ेशन: गुरशरणजीत सिंह

Audio Recording, Editing, Mixing, Mastering: Subhadip Mitra
ध्वनि रिकॉर्डिंग, एडिटिंग, मिक्सिंग, मास्टरिंग: शुभदीप मित्र

Video Editing: Kavita Mitra, Subhadip Mitra
छवि एडिटिंग: कविता मित्र, शुभदीप मित्र

Camera: Subhadip Mitra (Video/Stills), Kavita Mitra (Video/Stills), Arundhati (Stills)
कैमरा: शुभदीप मित्र (वीडियो/स्थिर चित्र), कविता मित्र (वीडियो/स्थिर चित्र), अरुंधती (स्थिर चित्र)

Special thanks to
Gursharanjit Singh (For Audio Interface)
Shana (For English Translation)
Srishti Mitra (For a Harmonic Improvisation)
Rashid Ahmad & SM Yusuf Abedi (For Urdu subtitles)
विशेष धन्यवाद
गुरशरणजीत सिंह (ऑडियो इंटरफ़ेस के लिए)
शाना (अंग्रेजी अनुवाद के लिए)
सृष्टि मित्र (एक हार्मोनिक इम्प्रोवाइजेशन के लिए)
राशिद अहमद और एस एम यूसुफ अाबेदी (उर्दू सबटाइटिल्स के लिए )

Photo/Footage Courtesy
----------------------------------------------------
All photos were adapted for color and aspect ratio.

The following photos, available under Creative Commons Attribution 2.0 Generic (CC BY 2.0) license (https://creativecommons.org/licenses/by/2.0/), were used

Power & Equality by Steve Snodgrass from https://www.flickr.com/photos/stevensnodgrass/4764673605
Protest by S Pakhrin from https://www.flickr.com/photos/kathmandu/98280341
Ajanta, cave 1, Bodhisattva Padmapani by Arian Zwegers from https://www.flickr.com/photos/azwegers/6351621784
AFGE's Human Rights Committee by AFGE from https://www.flickr.com/photos/afge/7096812215

The following photos, available in the public domain/CC0 (https://creativecommons.org/publicdomain/zero/1.0/), were used

https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Reichsparteitagnov1935.jpg
https://commons.wikimedia.org/wiki/File:More_victims_of_the_Calcutta_riots_of_1946.jpg
https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Emergency_trains_crowded_with_desperate_refugees.jpg
https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Bharat_Mata.jpg
https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Jahangir_in_Darbar.jpg
https://www.publicdomainpictures.net/en/view-image.php?image=170237&picture=barbed-wire
https://pixabay.com/en/civil-war-virginia-1864-black-62990/
https://pixabay.com/en/people-child-slums-india-kid-3277563/
https://pixabay.com/en/people-homeless-male-street-1550501/
https://pixabay.com/en/girl-bicycle-sunset-peace-happy-203341/
https://pixabay.com/en/poor-child-children-homeless-sad-2061337/
https://pixabay.com/en/ghetto-warsaw-fear-child-armed-67736/
https://pixabay.com/en/girl-dog-poor-dirty-children-62328/
https://pixabay.com/en/african-africa-girls-students-2197414/
https://pixabay.com/en/child-labour-children-slavery-60556/
https://pixabay.com/en/girl-schoolgirl-learn-schulem-67694/
https://pixabay.com/en/rally-protest-people-street-road-2591087/
https://pixabay.com/en/woman-india-water-working-well-671927/
https://pixabay.com/en/odisha-orissa-india-tribal-tribe-2368224/
https://pixabay.com/en/gezi-protest-turkish-demonstration-1344963/
https://pixabay.com/en/happiness-joy-pure-air-freedom-1866081/
https://pixabay.com/en/women-s-march-sign-child-political-2001559/
https://pixabay.com/en/child-labour-1908-south-carolina-62922/
https://pixabay.com/en/children-burma-students-814886/
https://pixabay.com/en/literacy-joy-school-africa-life-2992887/
https://pixabay.com/en/lady-street-photography-woman-2408609/
https://pixabay.com/en/person-woman-india-fields-plantage-690245/
https://pixabay.com/en/highland-children-poor-children-3091747/
https://pixabay.com/en/people-group-many-child-education-3137670/
https://pixabay.com/en/videos/earth-running-blue-planet-space-3d-8947/
https://www.pexels.com/photo/woman-sitting-on-soil-beside-cooking-pot-1002062/
https://www.pexels.com/photo/2-kid-s-in-gray-concrete-container-during-daytime-70336/
https://www.pexels.com/photo/black-and-white-black-and-white-depressed-depression-568025/
https://videos.pexels.com/videos/purple-and-white-flowers-during-windy-day-854701
-------------------------------------------------------------------------


HoiChoi | হৈচৈ - The Channel

Visit us @  https://www.youtube.com/c/HoiChoiChannel List of Videos ( Click here to play them all ) The Thirsty Crow Song - Fun Sin...